खौफनाक - प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने 2 लाख में किया पति की मौत का सौदा,मुँह दिखाई रश्म में मिले रुपयों का दिया शूटरों को एडवांस। देखें पूरी कहानी। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

खौफनाक - प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने 2 लाख में किया पति की मौत का सौदा,मुँह दिखाई रश्म में मिले रुपयों का दिया शूटरों को एडवांस। देखें पूरी कहानी।


           प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम शादी के 15 दिन हुए थे कि भाड़े के शूटरों को 2 लाख की  सुपारी देकर अपने पति को मौत के घाट उतरवा दिया। शादी के बाद मुँह दिखाई रश्म के माध्यम से मिले रुपयों का भाड़े के शूटरों को अपने पति की हत्या के लिए एडवांस दे दिया। पति की व्हाट्सअप कॉल करके लोकेशन ली और हत्यारों को सूचना देकर सेट कर दिया। एक शख्स बाइक पर बैठाकर सूनसान जगह ले गया और गोली मार दी।


एक बार फिर मेरठ जैसी घटना को दोहरा दिया,उधर मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी। उस खौफनाक कांड की गुत्थी अभी सुलझी नहीं जिसने सुना उसके दिमाग से वो खौफनाक कांड निकला नहीं कि एक ऐसा ही दूसरा मामला सामने आ गया जिसने सबको हिला के रख दिया। 


दरअसल दूसरा मामला औरैया से सामने आया है जहां प्रगति नाम की युवती की शादी दिलीप से हुई थी जो कि मैनपुरी में बहुत बड़ा कारोबारी है। प्रगति किसी और के प्यार में पागल थी किसी और से प्यार करती थी। जिसके प्यार में पागल वो अनुराग नाम का शख्स है। वो दोनों पिछले करीब 4 साल से एक दूसरे के रिलेशनशिप में थे । प्रगति की शादी बेसक हो गई लेकिन अपने प्रेमी को भुला नहीं पा रही थी किसी भी हाल में वो अपने प्रेमी अनुराग को हासिल करना चाहती थी। इतना ही नहीं उसका प्रेमी अनुराग भी उसे पाने के लिए किसी भी हद को पार करने को तैयार था। एक दूसरे को पाने के लिए इतना बड़ा खौफनाक कदम उठा दिया और मौत की साजिश रच डाली। 


यूपी के औरैया जिले में शादी के 15 दिन बीते ही थे कि दिलीप की हत्या कर दी गई। दिलीप की हत्या के पीछे साजिश किसी और की नहीं दिलीप की नई नवेली पत्नी प्रगति की ही है जिसने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। इस घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। हम आपको पूरी कहानी के बारे में अवगत कराते हैं कि आखिर इस प्रेम ने कहाँ मोड़ लिया जो इतना खफनाक कांड हुआ। 5 मार्च 2025 को कारोबारी दिलीप से प्रगति की शादी हो गई, मैनपुरी निवासी कारोबारी दिलीप और औरैया के फफूंद निवासी प्रगति एक दूसरे के बंधन में बंध गए। शादी के 15 दिन के बाद दिलीप को गोली मार दी गई। इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई।


जांच में जुटी पुलिस ने एक शनशनीखेज खुलासा किया कि इस हत्याकांड की साजिश पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। औरेया में लगने वाले सहार थानाक्षेत्र में लगने वाले पलिया गांव के पास एक युवक गम्भीर अवस्था घायल पड़ा हुआ था उसे गोली मारकर गेहूं के खेत में डाल दिया था। जैसे ही इसकी खबर आस पास के ग्रमीणों को हुई तो काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी और मौके पर पुलिस पहुंच गई । पुलिस ने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां युवक की हालात नाजुक होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अफसोस यह रहा कि इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जानकारी के बाद पता चला कि युवक की पहचान दिलीप के रूप में हुई थी। इस मामले की जांच के लिए सहार थाना पुलिस ,सर्विलांस टीम व SOG टीम को कमान सौंपी गई पुलिस ने CCTV फुटेज जगह जगह चैक किये जब फुटेज में पाया कि एक शख्स प्रगति के पति को मोटरसाइकिल पर ले जाता दिखाई दिया तुरन्त पुलिस का शक हुआ और प्रगति और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया और शख्ती के साथ पूछताछ शुरू कर दी। और दोनों ने राज उगल दिया। 

पुलिस टीम की जांच के बाद सच्चाई सामने आई और प्रगति से पूछताछ के बाद पति की हत्या के बारे में कबूल लिया प्रगति का प्रेमी अनुराग यादव उसी गांव का रहने वाला था दोनों का अफ़ेयर चल रहा था, सभी परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। इस कारण प्रगति की शादी अनुराग से नहीं हो पाई। सबसे बड़ी बात की शादी के बाद प्रगति अनुराग को नहीं भूली और उसके प्यार में पूरी तरह पागल थी। और यही बजह रही कि उसने पति को मारने की प्रेमी के साथ साजिस रची।


प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग को अपने पति की हत्या के लिए मुँह दिखाई में मिले 1 लाख रुपये बतौर एडवांस दे दिए , अनुराग ने अपने साथी राम जी नागर के साथ मिलकर अनुराग की मौत का सौदा 2 लाख रुपये में तय कर दिया , जब प्रगति का पति कन्नौज से लौट रहा था उसी दौरान आरिपियों ने उसे नहर के पास होटल पर रोककर किसी बहाने से उसे बाइक पर बैठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने अनुराग और रामजी नागर को अरेस्ट कर लिया है आरोपियों के पास से 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। प्रगति को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं । पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में है जो इस घटना में सम्मिलित थे। 


पुलिस ने बताया कि खेत में घायल पड़े व्यक्ति की सूचना मिली थी उसे बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था उसके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया था , गम्भीर घायल दिलीप को बाद में सैफई अस्पताल फिर ग्वालियर फिर आगरा ले जाया गया। हालात ज्यादा बिगड़ने पर उसके परिवार वालों ने उसे औरैया के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया लेकिन सफलता नहीं मिली और दिलीप की मौत हो गई। और पुलिस ने यह भी बताया कि cctv फुटेज के आधार पर आरोपी प्रगति और अनुराग हत्यारे रामजी नागर की पहचान की गई और उन्हें पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया।

Post Top Ad