कासगंज। विद्युत निगम की टीम ने बृहस्पतिवार की सुबह को पांच विकास खंड क्षेत्र के गांव अल्लीपुर एवं तिलसई कलां में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने छह लोगों को विद्युत की चोरी करते हुए पकड़े हैं। सभी के खिलाफ विद्युत चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
विद्युत निगम के अवर अभियंता प्रवेश कुमार ने विद्युत कर्मियों की टीम के साथ सुबह के समय अल्लीपुर व तिलसई कलां में विद्युत चोरी रोकने के लिए छापामार कार्रवाई की। सुबह के समय चलाए गए इस अभियान में कटिया डालकर विद्युत चोरी करते हुए उपभोक्ता अनिश खां निवासी तिलसईं कलां, मुन्नीदेवी, मीरादेवी, कोमल सिंह, अतर सिंह, सुबोध कुमार निवासीगण अल्लीपुर पकड़ा है। अवर अभियंता प्रवेश कुमार ने बताया कि गांव में विद्युत चोरी किए जाने की शिकायतें मिल रहीं थी। छह लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पाये गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ विद्युत की चोरी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।