ईद उल फितर व नवरात्रि की तहे दिल से सभी देशवासियों को मुबारकबाद आप और आपका परिवार हमेशा खुश रहे । आपकी जिंदगी में यूं ही ईद व नवरात्रि का त्यौहार बार बार खुशियां लेकर आये। और आपका आंगन हमेशा महकता रहे।
ईद उल फितर व नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं।
ईद मुबारक! नवरात्रि की शुभकामनाएं । इस खास दिन पर, अल्लाह की दैवीय कृपा आपके जीवन को खुशियों, शांति और समृद्धि से भर दे । प्यार, हंसी और अनगिनत दुआओं से भरी एक खुशहाल ईद के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।
ईद का चांद आया है, खुशियों का पैगाम लाया है, सजदो में रहना तुम हर वक्त, ईद व नवरात्रि का ये खास दिन मुबारक हो तुम्हें हर दम।
चांदनी रातें खुशियों की सौगात लाए, ईद का ये दिन आपके जीवन में बहार लाए, रब से यही दुआ है हमारी, आपका हर दिन खुशियों से भरा रहे.
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाये ,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही आपकी,
हर दुआ कबूल हो जाये।
ईद मुबारक व नवरात्रि की शुभकामनाएं।