फांसी के फंदे पर लटककर एक महिला ने की सुसाइड,बच्चों की चीख सुन दौड़े पड़ोसी। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

फांसी के फंदे पर लटककर एक महिला ने की सुसाइड,बच्चों की चीख सुन दौड़े पड़ोसी।

 

कासगंज,


     आजकल खुद मौत को गले लगाने वाली घटनाएं आये दिन सामने आती हैं कभी परुष आत्महत्या का शिकार होते हैं तो कहीं महिलाएं खुद आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेती हैं। ऐसी ही एक ताजा घटना सामने आई हैं जहां  एक महिला ने दिन में अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।

Screenshot_20250325-131420_Photo%20Editor


इस घटना के वक्त बच्चे घर में मौजूद थे फंदे पर लटका देख बच्चों की चीखपुकार की आवाजें आने लगी बच्चों की चीखपुकार की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी हुई। इसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दे दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। टीमों के पहुंचने के बाद महिला के शव को फंदे से उतरवाया गया वहीं फॉरेंसिक टीम ने जितने मिल सके उतने सबूत इकठ्ठे कर लिए जिससे मौत का कुछ कारण पता चल सके।

06_09_2024-girl_suicide_fansi_214

पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी आँचल चौहान ने घटना स्थल पर पहुँचकर मौका मुआयना किया और घटना की जानकारी ली। सदर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,महिला की आत्महत्या के बजाय के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है , आगे जांच जारी है आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है पूरी जानकारी होने के बाद ही पूरा तथ्य सामने आएगा। मिली जानकारी के अनुसार  35 वर्षीय मृतिका राजकुमारी पत्नी रक्षपाल सिंह सहावर क्षेत्र के धनसिंह पुर गांव की निवासी थी हाल ही में पिछले लगभग 45 दिनों से कासगंज के आवास विकास कॉलोनी में किराये के मकान में  रह रही थी।

Post Top Ad