कासगंज,
आजकल खुद मौत को गले लगाने वाली घटनाएं आये दिन सामने आती हैं कभी परुष आत्महत्या का शिकार होते हैं तो कहीं महिलाएं खुद आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेती हैं। ऐसी ही एक ताजा घटना सामने आई हैं जहां एक महिला ने दिन में अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।
इस घटना के वक्त बच्चे घर में मौजूद थे फंदे पर लटका देख बच्चों की चीखपुकार की आवाजें आने लगी बच्चों की चीखपुकार की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी हुई। इसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दे दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। टीमों के पहुंचने के बाद महिला के शव को फंदे से उतरवाया गया वहीं फॉरेंसिक टीम ने जितने मिल सके उतने सबूत इकठ्ठे कर लिए जिससे मौत का कुछ कारण पता चल सके।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी आँचल चौहान ने घटना स्थल पर पहुँचकर मौका मुआयना किया और घटना की जानकारी ली। सदर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,महिला की आत्महत्या के बजाय के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है , आगे जांच जारी है आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है पूरी जानकारी होने के बाद ही पूरा तथ्य सामने आएगा। मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय मृतिका राजकुमारी पत्नी रक्षपाल सिंह सहावर क्षेत्र के धनसिंह पुर गांव की निवासी थी हाल ही में पिछले लगभग 45 दिनों से कासगंज के आवास विकास कॉलोनी में किराये के मकान में रह रही थी।