कासगंज,
कभी कभी जरा सी टेंशन भी मौत का कारण बन जाती हैं कब और कौन सी टेंशन इंसान की जान ले बैठे कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। कभी कभी पति पत्नी का विवाद एक दूसरे पर भारी पड़ जाता है। बहुत से ऐसे मामले सामने आते हैं जो सात फेरों से बंधे बन्धन वाले जोड़े भी विवाद में घिरकर आत्महत्या का कारण बन जाते हैं।
आत्महत्या का एक मामला सामने आया है जहां एक आपदा विशेषज्ञ ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई। जनपद कासगंज के रहने वाले सुरजीत मुरादाबाद के दैवीय आपदा राहत बिभाग में आपदा विशेषज्ञ के पद पर तैनात थे। सुरजीत छुट्टी पर अपने घर आये हुए थे, छुट्टी पूरी होने के बाद घर से ड्यूटी के लिए निकले थे । टेंशन के चलते रास्ते में बंद कार में खुद को गोली से उड़ा लिया। इस आपदा विशेषज्ञ ने बदायूं के इस्लाम नगर में बंद कार में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 32 वर्षीय सुरजीत का शव पोस्टमार्टम के बाद कासगंज लाया गया जहां कछला घाट पर उनके शव का अंतिमसंस्कार किया गया।
जनपद कासगंज के मोहल्ला जय जय राम की रामबली कॉलोनी निवासी सुरजीत का साप्ताहिक अवकाश पर घर आना हुआ था। जब छुट्टी खत्म हुई तो अपने आवास से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। बदायूं के थानाक्षेत्र इस्लामनगर बिसौली रोड पर बनखंडी नाथ मंदिर के पास पहुंचकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सुरजीत के भाई सुरेंद्र अपने भाई की मौत से काफी दुखी थे उन्होंने बताया कि पत्नी नेहा से विवाद होने के बाद वह नाराज होकर घर से निकले थे जब पिस्टल साथ ले जाने की बात का पता चला तो पुलिस द्वारा उनका मोबाइल सर्विलांस पर लगवाकर लोकेशन ट्रेस कराई गई थी जब वह लोग पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी कार में सुरजीत का लहूलुहान शव मिला , पूरी कार के दरवाजे,शीशे अंदर से लॉक थे सुरजीत के छोटे छोटे दो बच्चे हैं जिनको छोड़कर वह इस दुनियां को अलविदा कह गए।