Kasganj - 2 पशुचोर तस्कर गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में दोनों के पैर में लगी गोली , - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - 2 पशुचोर तस्कर गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में दोनों के पैर में लगी गोली ,

       जनपद कासगंज के थाना अमांपुर  , SOG व सर्विलांस टीम द्वारा कार्यवाही में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली लग गई जिससे बदमाश घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।


ए एस पी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार थाना अमांपुर क्षेत्र से चोरों द्वारा बकरे चोरी करके कासगंज की तरफ ले जाया जा रहा था। बकरों को पिकअप वैन में डालकर भाग रहे थे। पुलिस भी कुछ कम नहीं सूचना मिलते ही अमांपुर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, इधर पुलिस ने  कंट्रोल रूम को भी सूचित कर दिया उसके बाद कासगंज थाना पुलिस,SOG, सर्विलांस टीम ने कासगंज मंडी समिति के पास उन्हें घेर लिया।


बदमाशों ने अपने आपको फंसता देख पुलिस पर अबैध हथियारों से फायर किए पुलिस ने भी अपनी रक्षा के लिए जबाबी फायरिंग की जिससे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गए। घायल बदमाशों को उनकी जीवन रक्षा के लिए जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया । और asp ने  यह भी बताया कि अपराधियों के कब्जे से 3 बकरे , कन्नौज क्षेत्र से चोरी की गई पिकअप वैन , 2 अबैध तमंचे कारतूस सहित मिले हैं। यह भी बताया कि इनमें से इकरार उर्फ भंता पुत्र इस्लाम निवासी कस्वा व थाना आलमपुर जनपद अमरोहा पर अमरोहा,बदायूं,मैनपुरी में गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराधों में ग्यारह मुक़दम्मे और तस्लीम उर्फ मुन्ना पर विभिन्न थानों में 10 मुकद्दमे संगीन अपराधों में दर्ज हैं वह मैनपुरी से 10 हजार रुपये का इनामी वांछित है।इनके 3 साथी मौका पाकर फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस की कार्यवाही जारी है।

Post Top Ad