Kasganj,
जिला सर्राफा एसोसिएशन का 30वां होली महोत्सव एवं नव नियुक्तभाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा का होटल शीतला पैलेस मे स्वागत,सम्मान एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया, होली महोत्सव का शुभारंभ भगवान विध्न विनाशक श्री गणेश के समक्ष नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा द्वारा किया गया,वही भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा पर माल्यापर्ण उपस्थित मातृशक्ति द्वारा किया गया, एसोसिएसन के महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा को पटका एवं पगडी पहनाकर स्वागत किया वहीं जिला अध्यक्ष अनुरूद् पल्तानी ने श्री शर्मा को शाल और योगेश चंद्र गोड व प्रदीप हिना ने भगबान राम की प्रतिमा भेट कर अभिन्दन किया गया ।
सर्राफा व्यापारियो ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री शर्मा को फूलमालाओ से लादकर अभूतपूर्व स्वागत किया गया। स्वागत समारोह से अभिभूत होकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि संगठन मे ही शक्ति निहित है आज पाटीॅ ने बूथ स्तर के कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष के दायित्ब देकर एक कार्यकर्ता के मनोबल को नई ऊंचाईयो के सोपानो तक पहुंचाया है।
श्री शर्मा ने कहा कि आज मै अपनो के बीच अपने परिवार मे आकर अपने आपको गौरबानबित महसूस कर रहा हूं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह नीरज शर्मा आपका बेटा आपका भाई आपकी हर समस्या मे दिन रात 24धन्टे आपकी सेवा मे सदैव तत्पर रहेगा।
तदुपरात सुपर आस्केस्टा के कलाकारो द्वारा सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की झांकी की प्रस्तुति मेरे घर मे पधारो गणेश के भजन की प्रस्तुति देते हुये होली महोत्सव का आगाज किया,तदुपरांत श्री राम के साक्षात दर्शन,बाहुबली हनुमान की झांकी, बरसाने की लट्ठमार होली, मयूर नृत्य फूलो की होली,मटका पिचकारी होली,सुदामा चरित्र, चरकुला नृत्य, की शानदार प्रस्तुतियां दी गयी ।
वही होली के शानदार गानो होली खेले रघुवीरा बृज मे होली खेले रघुवीरा,मेरो खो गयो बाजूबंद,जुल्म करडारो जुल्म करडालो,होरी मे उडे रे गुलाल तेरी मेरी कट्टी होजायेगी सहित गानो की प्रस्तुति देते हुए सर्राफा दम्पतियोंको थिरकने पर मजबूर कर दिया उपस्थित सर्राफा दम्पत्तियो ने जमकर होलीका हुडदंग किया,
वही प्रिया काबरा बिटिया अपिँता गुप्ता ने सर्राफा दम्पत्तियो को विभिन्न गेम खिलाये बिजयी प्रतिभागियो को स्मृति चिन्ह भेट किये गये विशाल आनंद नेहा विशाल को विशिष्ठ दम्पत्ति पुरस्कार से सम्मानित करते हुये फूल माला पहनाते हुये स्म्रति चिन्ह भेंट कर शाल उडाते हुये सम्मानित किया गया।
बही बेस्ट प्रबंधन पुरुस्कार ललित बिडला,मीना बिडला ,बेस्ट कार्यकर्ता पुरुस्कार कपिल लाहोटी पूनम लाहोटी प्रबीन वर्मा शिवागीं वर्मा सहित राजकुमार जाखेटिया, मधुजाखेटिया, हरे कॄष्ण सिह शिल्पी शाक्य,नेत्रपाल वर्मा , ग्रीस पान्यबाल,प्रायोजक पुरुस्कार सत्यवान मराठा प्रियंका मराठा विपुल माहेश्वरी ऋचा माहेश्वरी, विनोद माहेश्वरी, बेदांग माहेश्वरी,राकेश चोला को पुरस्कारो से सम्मानित किया गया।
होली महोत्सव मे पूजा गुप्ता, गौरीगौड, सावित्री गौड,कंचन अग्रवाल आयुषी गौड,संध्या गुप्ता, ज्योति अग्रवाल, शीतल रस्तोगी, मीना बिडला, शीतल रस्तोगी रिचा माहेश्वरी, विमलेश पल्तानी,नीतू अग्रबाल, पूनम लाहोटी,दिब्य ज्योति लाहोटी,मोहनी वर्मा, शिवानी भारदाज,नीतू माहेश्वरी, अंकितवर्मा,रोहतास यादब , बसंत मूंगडा राहूल अग्रबाल, अभिनव गुप्ता,डा आदित्य गुप्ता,अर्जुन भारदाज, हष विशाल सारस्वत ,शिवम गुप्ता,रानू माहेश्वरी,जितेन्द्र गुप्ता,महेंद्र कुमार,राजीब माहेश्वरी,विनोद सास्बत,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार भारदाज, राजू,शरद गुप्ता,आकाश दीप वर्मा,राजू माहेश्वरी,अजय शर्मा, विशाल,अक्षय,विनय,जितेद्र,प्रताप ,सौनू,मनोज अग्रबाल,अजूँन साहू सहित बडी संख्या मे सर्राफा दम्पति उपस्थित थे। संचालन मनोज गुप्ता मंजूल ने किया।अंत मे जिला अध्यक्ष अनुरूद् पल्तानी,जिला संयोजक योगेश चंद्र गौड,जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ ने समस्त आगुंतक दम्पतियो का आभार व्य्क्त किया।