Kasganj - जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा शनिवार को बीआरसी परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा शनिवार को बीआरसी परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

 सिढ़पुरा। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा शनिवार को बीआरसी परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बीएसए ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को आश्वासन दिया कि उनकी देयकों की फाइल का शीघ्र निस्तारण होगा।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसए सूर्यप्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि राजकुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। शिक्षकों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और गुलाल व फूलों की होली खेली।भारत भूषण शर्मा ने होली के गीत प्रस्तुत किए गए। बीएसए सूर्यप्रताप सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के देयकों की फाइलें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से नए सत्र में अधिक से अधिक नामांकन कराने, शिक्षक डायरी व कार्य पुस्तिका नियमित रूप से भरने को कहा।

Post Top Ad