कासगंज,
कहते हैं कि समय बड़ा बलवान होता है जिसका कोई भरोसा नहीं कि कब क्या हो जाये , सुबह स्कूल का समय था भाई बहिन दोनों घर से स्कूल के लिए निकले थे। जिनको रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे दोनों भाई बहिन की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम, पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना जनपद कासगंज सदर कोतवाली के बरेली - मथुरा हाईवे मोहनपुरा के पास राधास्वामी सत्संग व्यास के पास की है जहां दो सगे भाई बहिन घर से परीक्षा देने रानी अवंतीवाई इंटर कालेज में जा रहे थे । तभी अचानक रोडवेज बस ने दोनों को कुचल डाला और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। अफजल पुर निवासी राजकुमार का 15 वर्षीय बेटा सुमित और 14 वर्षीय बेटी गुंजन बाइक से परीक्षा देने जा रहे थे तभी कासगंज की तरफ से तेज रफ्तार आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी वहीं दोनों की मौके पर मौत हो गई।
यह हादसा करने के बाद बस ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठे हो गए और हाईवे का चक्का जाम कर दिया। कई घण्टों तक वाहनों का आवा गमन रुका रहा, सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई फिर समझा बुझाकर गुस्साए ग्रामीणों को शांत कर जाम खोला गया तब वाहनों का आवा गमन सुचारू रूप से चला। जानकारी के मुताबिक पता चला कि राजकुमार की दो ही सन्तान थी जो इस हादसे में मौत के शिकार हो गए परिजन इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।