एटा-बनबिभाग की मिलीभगत से लकड़ी माफियाओं ने काट डाले हरे लगभग 600 से ज्यादा बृक्ष। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एटा-बनबिभाग की मिलीभगत से लकड़ी माफियाओं ने काट डाले हरे लगभग 600 से ज्यादा बृक्ष।

 लकड़ी माफियाओं ने बनबिभाग की आंखों में झौंकी धूल, बनबिभाग देखता रहा तमासा लकड़ी माफिया हरे पेड़ काटकर बना गए मैदान।


जिला एटा,थानाक्षेत्र मलावन के गांव नगला भूपाल में बम्बा के पास मिलीभगत से 10 बीघा में खड़े जामुन की प्रजाति वाले  लगभग 600 हरे पेड़ों का कटान लकड़ी माफियाओं द्वारा कर लिया गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बनबिभाग व पुलिस के कुछ कर्मचारी कटान के इर्द गिर्द चक्कर काटते रहे।


और लकड़ी कटान डंके की चोट पर होता रहा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि लकड़ी माफिया जब इतना बड़ा कटान कर रहे थे तब जिले के जिम्मेदार प्रभागीय बना धिकारी कहाँ थे। 600 पेड़ मायना रखते हैं कोई शैम्पू का पाउच तो नहीं जो जेब में रखकर ले गए हों। तब तक जिमीदारों की नींद ही नहीं खुली ।

जब बनबिभाग के जिम्मेदारों को सूचना दी गई तो ये कई घण्टों तक गोल गोल घुमाते रहे स्पॉट पर कोई भी नहीं पहुंचा , शायद कम पेड़ दिखाकर हल्का केश काटकर रफादफा करने का इरादा हो सकता है।

इसको क्या कहें मिलीभगत या लापरवाही। प्रभागीय बनाधिकारी से अगर यह भार जिम्मेदारी से नहीं सम्भाला जाता तो इन्हें केवल बीट का चार्ज दे देना चाहिए शायद वो सम्भाल सकें। वरना इतने बड़े बड़े कटान हुए तो जल्द ही क्षेत्र बृक्ष विहीन व वीरान हो जाएगा। इसलिए इस पर कठोरता से संज्ञान लेना चाहिए।

Post Top Ad