आपतिजनक हालत में प्रेमी के साथ पकड़ी पत्नी बोली मुँह खोला तो काटकर नीले ड्रम में चिनवा दूंगी। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आपतिजनक हालत में प्रेमी के साथ पकड़ी पत्नी बोली मुँह खोला तो काटकर नीले ड्रम में चिनवा दूंगी।

नीले ड्रम का खौफ अभी भी बरकरार सा नजर आता है जहां कुछ महिलाएं नीले ड्रम का खौफ दिखाकर पतियों को धोखा तो दे ही रही हैं साथ ही उन्हें प्रताड़ित कर अपने प्रेमियों संग रँगरलियाँ मनाने कोई कसर नहीं छोड़ती। 


सौरभ हत्या कांड के बाद क्या कहें  लोगों को सबक मिला या सीख आखिर क्यों ये कांड बार बार दोहराने के प्रयास हो रहे हैं । कहीं कहीं तो भय की बजह से बेचारे युवक अपनी पत्नी की शादी उनके प्रेमियों से करा रहे हैं । एक ऐसा मामला सामने आया जहां पत्नी ने पति को ड्रम में काटकर डालने की धमकी दे डाली क्या कहें ऐसी पत्नी को " चोरी तो चोरी फिर भी सीना जोरी" एक तो पति ने महिला को आपत्तिजनक हालत में रंगरलियां मनाते प्रेमी के साथ पकड़ा उल्टा प्रेमी के साथ मिलकर पति को ही बेरहमी से कूट डाला और धमकी देते हुए यह भी कहा कि अगर प्यार के  बीच में रोड़ा बनकर आया तो प्रेमी के साथ मिलकर काट दूंगी और नीले ड्रम में चिनवा दूंगी। 


मारपीट होने के बाद परेशान पति राजकुमार साहू ने बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2004 में साधना साहू के साथ हुई थी। शादी के बाद शुरूआती दौर में सबकुछ ठीकठाक चला दोनों के 4 बच्चे भी हुए । लेकिन धीरे धीरे समय व्यतीत होता चला वैसे ही पत्नी का व्यवहार बदलता गया ,पत्नी ने गाली गलौज और मारपीट करना भी शुरू कर दिया। राजकुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव का ही एक युवक है जो उनकी पत्नी के बदलाव का कारण बना बजह दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

राजकुमार ने बताया कि रात का समय था लगभग 9 बज रहे थे राजकुमार घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। उसने इसका विरोध किया तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं 50 हजार रुपये की मांग भी की। पहले भी यह शिकायत थाने तक गई लेकिन मामले को शांत करा दिया । लेकिन बेशर्म पत्नी ने अगले दिन फिर पीटा औऱ नाबालिग बेटी को जबरदस्ती लेकर फरार हो गई। 


घटना के बाद पीड़ित काफी डरा हुआ है, उसने पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायत दर्ज कराई , इसके बाद sp ने कोखराज पुलिस को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिये। यह पूरी घटना यूपी के कौशाम्बी जिले की है।

आखिर क्या हो गया है इन महिलाओं को जो इनके अंदर खौफ नाम की चीज नहीं रही और तो और कुछ महिलाएं तो खुलकर प्रेमियों के साथ गुलछल्ले उड़ाती नजर आती हैं। सोचनीय विषय है कि सरकार को कुछ तो सोचना पड़ेगा वरना ऐसे ही घटना घटित होती रहेंगी और युवक महिलाओं के उत्पीड़न के शिकार होते रहेंगे।

Post Top Ad