नारी जागृति मंच द्वारा पहलगाम में दर्दनाक और भयानक हमले में शहीद हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

नारी जागृति मंच द्वारा पहलगाम में दर्दनाक और भयानक हमले में शहीद हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि

27 अप्रैल 2025 को कृष्णा मार्केट सेक्टर 41b में नारी जागृति मंच द्वारा पहलगाम में दर्दनाक और भयानक हमले  में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा तीन आतंकवादी जिन्होंने बहुत ही बर्बरता और निर्दयता से हिंदुओं का कतलायम किया है उन्हें नारी जागृति मंच की पिंक ब्रिगेड ने  कृष्णा मार्केट में उलटे टांग कर फांसी की सजा दी।


इस उपलक्ष्य में नारी जागृति मंच ने उन तीन आतंकवादियों के पुतले बनाकर उनको उल्टा टांग कर उनके

गले में जूतियों का हार डालकर कृष्णा मार्केट के चौराहे पर जलाया। इस अवसर पर प्रधान नीना तिवारी ने चंडीगढ़ के गवर्नर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सविनय निवेदन किया है कि इस दिन को ब्लैक डे घोषित किया जाए तथा इन आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए तथा उन्हें मौत की सजा दी जाए।

इस उपलक्ष में मंच के अन्य सदस्य उषा सिंगला, पाल शर्मा कुमुद, गायत्री, राजबाला, अलका जोशी, सरला, कृष्णा, दिप्ती, सुशीला, सुनीता आनंद, सुदर्शन शर्मा, सुमन ठक्कर, कंचन जोशी तथा मार्केट के प्रधान श्री ओमप्रकाश जी और सेक्रेटरी ईश्वर चंद्र जी एरिया के  पार्षद हरदीप सिंह जी तथा अनेक लोगों ने अपना रोश प्रकट किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की।


जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़

Post Top Ad