Kasganj - बेटे का शव आने से पहले मां की उठी अर्थी, पत्नी की टेंशन में मां बेटे की गई जान। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - बेटे का शव आने से पहले मां की उठी अर्थी, पत्नी की टेंशन में मां बेटे की गई जान।

 बुजुर्ग मां के लाल ने गोली मारकर मौत को लगाया गले। माँ यह सदमा ना झेल पाई तो माँ की भी हार्ट अटैक से मौत।


ऐसी कहानी बहुत सुनी जाती हैं कि पत्नियों की टेंसनें मौत का कारण बन जाती हैं । पति पत्नी में झगड़ा हुआ ,पति ने खुद को गोली मार ली और मौत हो गई, मां के लाडले बेटे की मौत की सूचना पाते ही मां ने भी सांसे छोड़ दी। बेटे के बाद मां ने भी त्यागे प्राण, परिवार दुखी है।


जनपद कासगंज गंजडुंडवारा थानाक्षेत्र के बनखण्डी मोहल्ला का पूरा मामला जहां बहुत बड़ी घटना सामने आई है जहां एक मां ने अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर अपने प्राण त्याग दिए। 60 वर्षीय महिला ने जब यह सुना कि बेटे ने सामली में अपनी ही लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है तो माँ को सदमा लगा और मौत हो गई।


सामली से पोस्टमार्टम के बाद बेटे का शव आने से पहले ही मां के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अफसोस कि अपने लाडले बेटे से बेपनाह प्यार करने वाली मां आखिरी बार अपने बेटे का चेहरा ना देख पाई उससे पहले मां ने भी प्राण त्याग दिए। जितेंद्र कुमार पुत्र कुमरपाल जो बनखण्डी मौहल्ला का निवासी था जितेंद्र की उम्र लगभग 30 साल थी । जितेंद्र सामली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। जितेंद्र की फोन पर बात करते हुए अपनी पत्नी से कुछ कहासुनी हो गई। बस इसी बात से जितेंद्र गुस्सा हो गया और अपनी लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जितेंद्र के दो बेटे और एक बेटी हैं। दो मौतों से पूरा परिवार बहुत दुखी है।

Post Top Ad