ऐसी कौन सी बेदर्दी मां होती होगी जो नवजात को जन्म तो देती हैं मगर अपनाने से डरती हैं , लोक लज्जा के कारण या कोई परिस्थिति बजाय जो भी हो लेकिन ऐसी मां को ऐसा नहीं करना चाहिए।
जनपद कासगंज (सोरों)
किसी बेरहम मां ने एक नवजात शिशु को जन्म देकर रात में बंद मकान के बाहर फेंक दिया। जब सुबह आस पास के लोग टहलने गए तो बच्चे की रोने की आवाजें सुनाई दी, रोने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे , इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंच गई और नवजात शिशु को अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने अनुसार बच्चे की तबियत ठीक नहीं लगी तो बच्चे को अस्पताल में भर्ती कर लिया।
बात सोरों के कायस्थान मौहल्ले की है जहां प्रेमपाल माथुर का एक बंद मकान था वहां एक बरामदा भी था बरामदे में ही एक मां नवजात को जन्म देकर डाल गई। सूचना पर एक अन्य महिला शर्मिला पत्नी बूँदीलाल को दया आई और उसे अपने साथ उठा ले गई और बड़े प्यार के साथ बच्चे की देखभाल में जुट गई लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के साथ पहुंची और अपने सुपुर्दगी में ले लिया । उसके बाद बच्चे को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया।
गनीमत यह रही कि समय के चलते राहगीरों ने देख लिया वरना आवारा जानवरों द्वारा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं।