कासगंज,
गर्मियों की छुट्टियों में या गर्मियों के दिनों के आनंद लेने कासगंज से लोग बाहर भी जाते हैं लेकिन अब कासगंज में सभी व्यस्थाओं के साथ नया जे बी स्विमिंग पूल वी वी सलेमपुर रोड अशोक नगर कासगंज में खुल गया है जहां गर्मियों का भरपूर आनंद मिलेगा।
आज स्विमिंग पूल का उदघाट्न हुआ जहां मारहरा विधायक व काफी संख्या में भीड़ मौजूद रही। काफी संख्या में लोगों ने स्वीमिंगपूल में नहाकर आंनद लिया जिसमें बच्चे भी शामिल रहे।