Kasganj - महापुरुष महात्मा श्री ज्योतिराव गोविंद राव फुले की जयंती रवि गार्डन चांडी रोड कासगंज पर मनाई गई, जयंती के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - महापुरुष महात्मा श्री ज्योतिराव गोविंद राव फुले की जयंती रवि गार्डन चांडी रोड कासगंज पर मनाई गई, जयंती के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,

 आज दिनांक 11 4.2025 दिन शुक्रवार को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जनपद कासगंज के तत्वावधान में महापुरुष महात्मा श्री ज्योतिराव गोविंद राव फुले की जयंती रवि गार्डन चांडी रोड कासगंज पर मनाई गई, जयंती के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्टी में डॉक्टर हरपाल सिंह कुशवाहा ने बताया कि महात्मा फुले का जन्म 11 अप्रैल सन 1827 को हुआ और वह दलित एवं स्त्रियों के शिक्षा के अधिकार के समर्थक थे, उन्होंने लड़कियों के शिक्षा के लिए देश का सर्वप्रथम स्कूल खोला।


जिला अध्यक्ष संजय कुशवाहा में बताया कि महात्मा फुले बाल विवाह के विरोधी व विधवा विवाह के समर्थक रहे उन्होंने 1888 में सत्यशोधक समाज की स्थापना की उन्हें मुंबई में एक विशाल जनसभा में महात्मा की उपाधि दी गई, जिला महासचिव पदमप्रिय कुशवाहा ने बताया की महात्मा फुले हमेशा दलित एवं पिछड़ों की शिक्षा के समर्थक रहे उसके लिए उन्होंने बहुत सारा काम किया आज हमें उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर अपने समाज को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, इसके साथ ही सौरभ कुशवाहा, पवन कुशवाहा, प्रेम सिंह कुशवाहा, ओमकार सैनी ,विनोद कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा ,अजय कुशवाहा ,जीतू कुशवाह आलोक कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, पूरन कुशवाह ,पूरन कुशवाहा हुल्का ,वीरेंद्र कुशवाहा राजकुमार कुशवाहा नीरज कुशवाहा हरिशंकर कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

Post Top Ad