कागंज,
किसी ने सोचा भी नहीं था कि इतने खतरनाक गेंगरेप करने वाले अपराधी कासगंज की सरजमीं पर हैं। गेंगरेप करने वाले अपराधियों को जरा भी शर्म नहीं आई कि किस तरह युवती के मंगेतर को बंधक बनाकर युवती के साथ गैंगरेप कर डाला।
दरअसल पूरा मामला यह है कि एक युवती अपने मंगेतर के साथ नदरई के झाल के पुल के पास बृक्ष के नीचे छांव में बैठे हुए थे। कि अचानक वहां 8 लोग आ धमके और उन लोगों ने युवती के साथ गैंगरेप कर डाला था। इसकी शिकायत पुलिस में गई तो पुलिस ने इस घटना को संज्ञान लिया। और पुलिस ने आठों अपराधियों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के झाल के पुल पर 8 आरोपियों ने युवती के मंगेतर के सामने नँगी तश्वीरें व वीडियो बनाये । सब अपने अपने हवस को अलग अलग अंजाम दे रहे थे। उनमें से 3 हवसियों ने सामुहिक गैंगरेप किया, जबकि अन्य अपराधियों ने युवकों ने युवती और मंगेतर को अलग अलग झाड़ियों में ले गए।
और मारपीट की इतना ही नहीं बंधक बनाकर रुपये व कुछ जेबरात भी लूट लिया। इन हवसियों (अपराधियों ) द्वारा इस घिनौनी बारदात को अंजाम देने के बाद जब घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई । पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर अपराधी अखलेश प्रताप सिंह (ए पी एस) निवासी गढ़ी अड्डा दुर्गा कॉलोनी , अमित कुमार निवासी मिर्जा तेयबपुर कोठी, सोनू उर्फ सत्यपाल निवासी हिम्मतपुर सई, अजय कुमार, रिंकू निवासी नगला बीच थाना ढोलना, सौरव निवासी कोटरा । बृजेश नगला थान कासगंज। , सोनू निवासी हिम्मतपुर को कारवाही करते हूए न्यायालय के समक्ष लाया गया, न्यायालय ने आठों अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।