देश का रक्षक कासगंज का लाल अब इस दुनियां में नहीं रहा, असम राइफल में तैनात आर्मी जवान की इलाज के दौरान मृत्यु।
कई वर्षों से देश की सेवा कर रहा रहा था कासगंज के पटियाली एक गांव का लाल, देश का रक्षक आज अचानक पेट दर्द ने जान ले ली।
जनपद कासगंज ,
पटियाली क्षेत्र के असियाई नगला गांव का रहने वाला कमलेश जो कि असम राइफल्स में तैनात आर्मी जवान था। जिसकी कोलकाता में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। कमलेश की उम्र लगभग 40 साल थी । जिसके लगभग 7-8 दिन पहले पेट में दर्द महसूस हुआ फिर दर्द इतना बढ़ गया कि बर्दास्त से बाहर हो गया जिसके चलते कोलकाता के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जिसका इलाज चला लेकिन डॉ द्वारा काफी प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिली और कमलेश की सांसे थम गई।
उसके निधन के उपरांत कमलेश के पार्थिव शरीर को आर्मी के जवानों द्वारा विमान के जरिये पैतृक गांव लाया गया। जैसे ही परिजनों व गांव वालों को पता चला कि देश की रक्षा करने वाला जवान गांव का लाल इस दुनियां को छोड़कर चला गया उसका शव गांव आ गया वैसे ही कोहराम छा गया और जिसने कमलेश की मौत की खबर सुनी वही दुखी हुआ। मृतक जवान की पत्नी रीतू ने अपने पति की लाश देखी, रीतू का बुरा हाल हो गया।
मृतक जवान के दो बच्चे हैं । बेटा आर्यन जो 11 वर्ष का है , एक बेटी है जिसका नाम कशिश है। दोनों बच्चे अपने पिता के निधन से बेहद दुखी हैं । पूरे सम्मान के साथ जवान कमलेश का अंतिम संस्कार किया गया। कमलेश के साथी जवानों ने अपने साथी को श्रिध्यांजलि अर्पित की। इस दुख की घड़ी के समय सैन्य अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, और ग्रामीण उपस्थित रहे।