कासगंज,
साहू राठौर समाज की आराध्य मां कर्मा बाई देवी की 1009 वीं जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गयी , जयंती के शुभ अवसर पर साहू राठौर समाज ने कार्यक्रमों का आयोजन किया । और कासगंज शहर में शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा निकालकर कासगंज का वातावरण भक्तिमय बनाया गया लोग माता की भक्ति में भाव विभोर हुए , माता की जय जयकार करते नजर आए।
जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर मां की आरती उतारी। नगर विकास राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश राकेश राठौर ( गुरु) और समाज के लोगों ने शोभायात्रा आरंभ की । रथ खींचकर शोभायात्रा का आरम्भ करते राकेश राठौर गुरु ( नगर विकास राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र साहू, कौशल साहू, प्रदेश युवा मंत्री डॉ प्रियांशु साहू (शोभा यात्रा संयोजक), जिला अध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री राकेश साहू, जिला कोषाध्यक्ष हरेंद्र साहू, कौशल साहू जिला उपाध्यक्ष भाजपा, व साहू राठौर समाज के लोगों द्वारा
मां कर्मा बाई देवी की शोभा यात्रा प्रभु पार्क से प्रारंभ होकर गांधी मूर्ति, बाराद्वारी, सहावर गेट, गली कायस्थान, गली तेलियान चौक, छोटी सब्जी मंडी से होकर बिलराम गेट माता पथवारी मंदिर पहुंच कर समापन हुआ।
इस दौरान शोभा यात्रा में विधायक देवेंद्र राजपूत, राजवीर साहू, रजनी साहू, प्रेमलता राठौर ज़िला उपाध्यक्ष विनोद साहू, राजकुमार साहू, अमित साहू, शेखर राठोर, इंजीनियर दिलीप साहू, सुनील साहू, प्रेम चंद्र साहू, उमेश साहू, जिला मीडिया प्रभारी विकास साहू, श्रवण साहू, दिलीप साहू, संदीप साहू, जिला युवा अध्यक्ष प्रयांजल साहू, अमर साहू काफी संख्या में साहू राठौर समाज उपस्थित रहा।
रिपोर्ट - RK वर्मा